कौशाम्बी, जुलाई 31 -- मंझनपुर, संवाददाता। चरवा थाना क्षेत्र के चौराडीह निवासी अमरजीत पुत्र स्व. मोहनलाल ने बताया कि गांव में उसकी कृषि भूमि है। पिछले दिनों पैमाइश के बाद राजस्व कर्मचारियों ने पत्थरगड़ी कर दी थी। आरोप है कि विपक्षी ज्ञान सिंह व बचन लाल ने पत्थर उखाड़कर फेंक दिया। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए पिटाई की। आरोपियों की नीयत जमीन पर कब्जा करने की है। मामले की शिकायत पर बुधवार को मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...