रामगढ़, फरवरी 7 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के सोसोकलां गांव में तीन दिन पूर्व मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन जुलूस में हुए पत्थरबाजी की घटना के बाद सतर्क नजर आ रही है। घटना की पुनरावृति ने हो इसके लिए पेट्रालिंग पार्टी क्षेत्र में गश्ती तेज कर दी है। पत्थरबाजी की घटना में आधा दर्जन बच्चियां व महिलाएं घायल हो गई थी। इस मामले में पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ कर उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है। घटना की शाम को दो समुदाय के बीच जमकर हंगामा और पत्थरबाजी हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंच कर मामले को संभाल लिया था। पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से इस मामले को हवा देने का प्रयास किया है। पत्थरबाजी का जो वीडियो सामने आया है, उससे लोगों की...