किशनगंज, अगस्त 9 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता कनकई नदी ने पिछले करीब दो दशक से हर वर्ष पत्थरघट्टी पंचायत के दर्जनों परिवारों का विस्थापन का दर्द दिया है। कनकई नदी के कटाव के कारण ही करीब डेढ़ दशक पूर्व पत्थरघट्टी पंचायत के कचना बस्ती,मालप्रति व काशीबाड़ी जैसे बड़े गांव कटाव के कारण अपने पुराने जगह से पूर्णत: विस्थापित हो चुके हैं। जबकि पिछले कुछ वर्षों में कनकई नदी के कटाव ने ग्वाल टोली जैसे बड़े गांव कि भी आधी से अधिक आबादी को विस्थापन का दर्द दे दिया है। पिछले दो दशकों में कनकई नदी के कटाव के कारण जहां पत्थरघट्टी पंचायत के सैकड़ों किसानों कि खेती के जमीन नदी में विलीन हो चुकी है। वही तेज कटाव के कारण लोगों के घर, विद्यालय भवन, कब्रिस्तान, सड़क तथा पुल पुलिया या तो क्षतिग्रस्त हो जाते हैं या फिर नदी में समा रहे हैं। सैकड़ों लोगों के आवासीय घर नदी ...