लखीमपुरखीरी, जनवरी 16 -- गन्ने की पत्ती जलाने के आरोप में एक किसान से थाने के सिपाही ने कथित रूप से 500 रुपये की अवैध वसूली किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद क्षेत्र के किसानों में आक्रोश और असंतोष का माहौल है। एक किसान ने आरोप लगाया कि वह गन्ने की पत्ती जला रहा था। इस आरोप में उसे थाने बुलाया गया। थाने में तैनात कांस्टेबल ने किसान पर दबाव बनाकर उससे 500 रुपये ले लिए गए। पीड़ित किसान का कहना है कि पुलिस के दबाव में आकर उसे पैसे देने पड़े। इस घटना को लेकर क्षेत्र के किसानों में नाराजगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...