बागेश्वर, सितम्बर 19 -- कांडा। तहसील के पतौंजा में एक गुलदार पिंजरे में आखिरकार कैद हो गया। वन विभाग की टीम बीते पांच दिन से गांव में डेरा डाले हुई थी। गुलदार को वन रेंज कार्यालय बागेश्वर लाया गया। गुलदार को रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेजा जाएगा। बीते दिनों गुलदार ने पतौंजा गांव में 60 साल की गोविंदी देवी पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की थी। धरमघर वन रेंज ने पांच दिन पहले ट्रैप कैमरों के साथ ही गांव में दो पिंजरे लगाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...