बागेश्वर, सितम्बर 2 -- क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है। पतौंजा गांव में दिन में गुलदार दिखने से लोग दहशत में आ गए हैं। उन्होंने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। गांवों में इसबीच फिर से गुलदार की धमक तेज होने लगी है। वर्षा में गुलदार दिन में भी गांवों में दिखाई देने लगा है। वह पालतू जानवरों को भी मार रहा है। पतौंजा गांव निवासी राज कांडपाल ने बताया कि गांव के लोग भयभीत होने लगे हैं। उनके गांव में दिन में भी गुलदार धमक रहा है। जिसकी सूचना धरमघर वन रेंज को दी गई है, लेकिन वहां से कोई भी कर्मचारी अभी तक गांव की सुध लेने नहीं पहुंचा है। पिंजरा लगाने की वह लंबे समय से मांग कर रहे हैं। कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। इधर, आरओ दीप चंद्र जोशी ने कहा कि वन कर्मियों को गांव में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दु...