दरभंगा, जुलाई 26 -- लहेरियासराय। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारड्डी ने गुरुवार की दोपहर पतोर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थानाध्यक्ष शिवनारायण कुमार को सादे लिबास में होने के कारण निलंबित कर दिया। साथ ही पुलिस लाइन में योगदान करने का निर्देश दिया। एसएसपी ने बताया कि जिले के सभी पुलिस कर्मियों सहित पदाधिकारियों को ड्यूटी के दौरान वर्दी में रहने का निर्देश दिया गया था, लेकिन उनके आदेश की अवहेलना करने के कारण कई पुलिस कर्मियों को चेतावनी पत्र सहित निलंबन का आदेश दिया जा चुका है। इसके बावजूद पुलिस कर्मी सादे लिबास में रहते हैं। ऐसे पुलिस कर्मियों को फिर से चेतावनी दी जाती है कि वे लोग ड्यूटी के दौरान वर्दी में रहें। उन्होंने बताया कि पतोर थाने के निरीक्षण के दौरान आगंतुक पंजी में गत 24 जुलाई को मात्र एक आवेदन अंकित किया गया था, परंतु आवेदन ...