हापुड़, जुलाई 17 -- पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के पबला रोड स्थित दिनेश नगर आवासीय कॉलोनी में बुधवार सुबह महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं फोरेंसिट टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। परिजन के अनुसार 37 वर्षीय निधि राणा का पति पुनीत बजाज से काफी समय से विवाद चल रहा था। निधि अपनी 11 वर्षीय बेटी सिया और 5 वर्षीय बेटे सिद्धार्थ के साथ कुछ समय से दिनेश नगर आवासीय कॉलोनी में बहन के मकान में रहती थीं। एक साल पूर्व निधि ने न्यायालय में पति के खिलाफ वाद भी दायर किया था। बुधवार सुबह निधि दोनों बच्चे सिया और सिद्धार्थ को स्कूल छोड़कर घर आई। फोन पर पति पुनीत बजाज से बात की। इसके बाद निधि ने दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। निधि के परिजनों ने बताया...