हरदोई, अप्रैल 29 -- बेहटागोकुल। चाचा की साली की बारात में जाने को लेकर दंपति में बहस हो गई। फिर भी पति शादी में गया तो पत्नी ने घर में जहरीला पदार्थ खा खा लिया। इससे उसकी मौत हो गई। ग्राम रामापुर राहौलिया निवासी अवनीश के चाचा की साली की आज ग्राम बुंदेला में शादी थी। अवनीश और उसकी पत्नी शादी में जाने के लिए पहले तैयार थे। लेकिन फिर पत्नी अंचल ने जाने से मना किया। इस पर नोंकझोंक के बाद अवनीश अकेले ही शादी में चला गया। घर में अकेली अंचल ने करीब 2 बजे दोपहर को घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद घर आए चाचा पिंकू ने देखा तो आंचल उल्टी कर रही थी। पूछने पर जहरीला खाने की बात बताई। तब परिजन उसे लेकर हरदोई हॉस्पिटल गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई अवनीश दिल्ली में प्राईवेट नौकरी करता था। वहीं करीब एक साल पहले आंचल से प्रेम विवाह हुआ...