मुंगेर, जून 27 -- मुंगेर, निज संवाददाता । धरहरा प्रखंड के शिवकुंड निवासी होरिल महतो की 30 वर्षीय पत्नी जानकी देवी ने गुरूवार सुबह पति से झगड़ा होने पर जहर खा लिया। जिसे तबियत बिगड़ने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार जानकी देवी ने अपने घर में श्राद्ध कर्म की समाप्ति के पश्चात गुरूवार सुबह पीपलपानी देने की रश्म के बाद पति से अपने मायका मेदनी चौकी जाने की बात कही। इसी बात पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। इससे गुस्से में आकर जानकी देवी ने घर में रखा चूहा मारने वाला जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां महिला का उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...