लखनऊ, मई 6 -- लखनऊ। ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज में गीता (41) ने पति से झगड़े के बाद मंगलवार को फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। न्यू हैदरगंज निवासी राज कुमार टाइल्स लगाने का काम करते हैं। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को गीता का किसी बात को लेकर पति राज कुमार से झगड़ा हो गया। इससे नाराज होकर गीता ने पंखे के कुंडे से फंदे के सहारे लटककर फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शीशा खरीदने का झांसा देकर खाते से 91 हजार निकाले लखनऊ। राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय की छात्रा को ई- कॉमर्स साइट पर शीशा बेचने का विज्ञापन डालना मंहगा पड़ गया। जाजसाज ने शीशा खरीदने का झांसा देकर खाते से 91 हजार रुपए पार कर दिए। मूलरूप से राजस्थान के जयपुर निवासी अदिति नरुला आशियाना स्थित राम मनोहर लोहिया वि...