लखनऊ, जून 1 -- लखनऊ, संवाददाता। बाजारखाला में शनिवार को पति से विवाद के बाद महिला ने फांसी लगा ली। पांच वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। ठाकुरगंज निवासी कमल कश्यप के मुताबिक बहन राधा कश्यप उर्फ मीनू (34) ने वर्ष 2020 में बाजारखाला भदेवा निवासी आर्यन सक्सेना के साथ प्रेम विवाह किया था। आर्यन कोयले की दुकान चलाता है। वह नशे का आदी है। शनिवार रात 12 बजे आर्यन ने फोन कर बताया कि राधा ने फांसी लगा ली है। वह उसके घर पहुंचे तो राधा मृत हालत में बिस्तर पर पड़ी थी। आनन-फानन में राधा को ट्रामा सेंटर ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर बाजारखाला के मुताबिक पति से विवाद के बाद फांसी लगाने की बात सामने आ रही है। अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। बीकेटी में युवक ने फांसी लगाई बीकेटी। बीकेटी के रामपुर देवरई में रामराज यादव (40...