लखनऊ, मई 27 -- काकोरी, संवाददाता। काकोरी में पति से विवाद के बाद सोमवार को निशा (31) ने कीटनाशक पी ली। पुलिस के मुताबिक सराय अलीपुर निवासी निशा की सोमवार को पति से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद वह कमरे में चली गई। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। पूछने पर निशा ने परिवार वालों को बताया कि उसने कीटनाशक पी ली है। आनन-फानन में परिजन मलिहाबाद सीएचसी ले गए। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर ले गए। देर रात ट्रामा सेंटर में निशा की मौत हो गई। पति मनोज डाला ड्राइवर है। कीटनाशक पीने से मौत काकोरी, संवाददाता काकोरी के समरथ नगर स्थित मायके में ममता (21) ने कीटनाशक पदार्थ पीकर जान दे दी। समरथ नगर निवासी रामू के मुताबिक बेटी ममता की शादी माल के नबी पनाह में रहने वाले रोहित रावत से 19 फरवरी को हुई थी। 15 दिन पहले ममता मायके आई थी। रवि...