पीलीभीत, जुलाई 19 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव गाजना सिंधारपुर निवासी ऊषा देवी पुत्री गोवर्धन लाल ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि उसकी शादी बिलसंडा में पस्तौर कुंइया निवासी हरद्वारी लाल के पुत्र प्रमोद कुमार से लगभग 15 साल पहले हुई थी। आरोप है कि अतिरिक्त दहेज की मांग ससुराल के लोगों ने की। एक माह पहले पति सास ससुर ननद ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसकी पुत्री सुहानी को अपने पास रोक लिया। 10 जून को तीन बजे पति प्रमोद कुमार, ससुर हरद्वारी लाल, सास फूला देवी, जेठ अक्षत कुमार, ननद सुरक्षा देवी अपने हाथों में लाठी डंडे लेकर महिला के गांव गाजना सिंधारपुर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। जिसे उसके माता-पिता ने आकर बचाया जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता ने दियोरिया पुलिस को तहरीर देकर कार्...