भदोही, अप्रैल 29 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के दवनपुर गांव निवासी शिव प्रकाश दुबे की पुत्री क्षमा दुबे की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसके पति, सास-ससुर व जेठ के खिलाफ मारपीट कर घर से निकालने व दहेज उत्पीड़न के मामले में मुकदमा कायम कर ली है। तहरीर देकर पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी हिन्दू रिति रिवाज से वर्ष 2023 को विष्णुपुर पोस्ट लाल्हूपुर चौबेपुर वाराणसी निवासी आशीष मिश्रा पुत्र हिरालाल मिश्रा के साथ हुआ था। आए दिन ससुराल के पूरे परिवार वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। जबकि कि मेरे माता पिता अपने हैसियत से ज्यादा उपहार स्वरूप 5 लाख नगद 9 नौ सोने का अगुठी एक सोने का चैन व ससुर को सोने में रुद्राक्ष का माला जेठ का सोने का अगुठी तथा उपहार स्वरूप बेड, अलमारी, कुलर, फ्रीज, पंखा, वासिगमशीन ऐसी टेलीविजन बर्तन आदि दिए...