बदायूं, अगस्त 20 -- सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मीरा सराय की रहने वाले मीना मौर्य ने पति और ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना व जान से मारने की धमकी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2019 में उसकी शादी संभल जिले के जयपाल निवासी दुर्गाप्रसाद कॉलोनी से हुई थी। पति जयपाल, ससुर ज्ञानचंद्र, सास भाग्यवती, देवर गोपाल, ननद गीता, फुफिया सास रेखा और नन्दोई बन्टी लगातार पांच लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। आरोप है कि ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। आठ जनवरी 2025 को आरोपियों ने मायके में घुसकर तलाक देने का दबाव बनाया और मना करने पर मारपीट की। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग पहुंचे तो गाली-गलौज करते हुए आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...