मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि टीबी पीड़ित पत्नी को इलाज के लिए लखनऊ ले जाने की बात कह पति ने ट्रेन में चढ़ाया, फिर पानी लाने की बात कह उसको अकेला छोड़कर फरार हो गया। पुलिस से बचने के लिए पति ने थाने में पत्नी पर गहने लेकर भागने का केस करवा दिया। पत्नी के मोबाइल के लोकेशन के आधार पर उसके पिता खोजकर मुजफ्फरपुर स्थित मायके ले आए। मामले में पीड़िता ने महिला थाने में पति समेत सीवान जिला के निराला नगर स्थित ससुराल के पांच लोगों पर प्रताड़ित करने व बेटा छीनने की एफआईआर कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...