पीलीभीत, दिसम्बर 8 -- माधोटांडा। थाना माधोटांडा में दी गई तहरीर में ज्योति सिंह पत्नी नवनीत सिंह निवासी गांव रामपुरा फकीर ने तहरीर में कहा कि 2017 में उसका विवाह नवनीत सिंह निवासी ग्राम बिठौरा खुर्द थाना न्यूरिया के साथ हुआ था। आरोप है कि दहेज से ससुराल में पति नवनीत सिंह, सास सुनीला देवी, जेठ रजनीश सिंह, ननद निशी सिंह और नीतू और शिवकुमार खुश नहीं थे। इसको लेकर प्रताडित किया गया। इसी बीव एक पुत्री छवि सिंह आयु करीब 7 वर्ष का जन्म हुआ। आरोप है कि छह दिसंबर को दोपहर करीब एक बजे ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए प्रताडित किया और बच्ची के साथ घर से निकाल दिया। जानकारी भाई को दी तो उससे भी मारपीट की गई। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...