काशीपुर, अगस्त 7 -- जसपुर। दो माह से मायके में रह रही विवाहिता के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने पति समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है । लक्ष्मी नगर कॉलोनी निवासी करतार सिंह ने कहा कि उसने बीते 26 अप्रैल को अपनी पुत्री उपासना की शादी अंशुल पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी सेक्टर 9 कॉलोनी वसुंधरा, गाजियाबाद से की थी। आरोप है कि पति अंशुल, सास कुसुम, ससुर देवेंद्र सिंह, चचेरा ससुर प्रदीप कुमार, ननद निकिता, श्वेता, नंदोई विकास कुमार, अमित कुमार उसकी पुत्री को प्रताड़ित व मारपीट कर दहेज की मांग करते थे। वह 20 लाख रुपये और एक गाड़ी की मांग पर अड़े रहे। उसकी पुत्री करीब दो माह से उनके घर रह रही थी। कहा कि वह पत्नी संग अपने बेटे को परीक्षा दिलाने के लिए बाहर गए थे। पुत्री घर पर अकेली थी। पुत्री उपासना ने घर के पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या ...