पीलीभीत, मार्च 5 -- ससुरालियों पर दहेज प्रताडना का आरोप लगा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहल्ला दुर्गाप्रसाद निवासी सुनीता देवी पुत्री महेन्द्र पाल शर्मा ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि ससुराली दहेज से खुश नहीं थे। आरोप है कि पति ललित कुमार पुत्र कृष्ण पाल, सास सुशीला देवी, जेठ भुवनेश कुमार, देवर सर्वेश कुमार निवासी नवदिया भगत थाना व तहसील बीसलपुर दहेज को लेकर परेशान करते हैं। आरोप है कि विवाहिता को पिता की संपत्ति में आधी संपत्ति लेने को कहा गया और न करने पर जला देने की धमकी दी। बीती 22 फरवरी को घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...