हरदोई, जून 15 -- संडीला। पति समेत तीन लोगों के खिलाफ विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अशराफ टोला निवासी मैमूना अंसारी ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि उसका विवाह हकीम मोहम्मद फैसल निवासी बूढ़ी बसी किरतपुर जिला बिजनौर के साथ एक वर्ष पूर्व हुआ था। पीड़ित के मुताबिक दहेज में पति द्वारा हकीमी दवा खाना खोलने के लिए चार लाख रूपये धनराशि की मांग की। पति हकीम मोहम्मद फैसल, सास रिहाना व ससुर अहमद हसन ने अतिरिक्त दहेज न देने पर प्रताड़ित किया। एक मकान उसके पिता ने खरीद कर दिया था। उसकी रजिस्ट्री अपने नाम कराने का दबाव बार-बार बनाया। प्रताड़ित करते हुए तलाक व दूसरी शादी की धमकी दी। आरोप है कि उसके पति का दूसरी लड़की से संबंध है। इसीलिए सात फरवरी को ससुराल पक्ष ने मारपीट की और उसका जेवर रख लिया गया। कोतवाल व...