पीलीभीत, अक्टूबर 13 -- बीसलपुर। गांव अमृता निवासी पार्वती पुत्री बेनीराम कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसकी शादी 9 जून 2022 को गांव रायपुर निवासी अमरपाल पुत्र हरप्रसाद के साथ हुई थी। शादी के कुछ महीनों तक सब ठीक ठाक चलता रहा। आरोप है कि बाद में ससुरालीजन दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करने लगे। आरोप लगाते हुए विवाहिता ने बताया कि ससुरालियों ने 15 जनवरी 2024 को रात्रि 9 बजे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति अमरपाल जेठ राकेश कुमार ननद शिवानी, जसवीर, पुजेरी, चमेली देवी व हरप्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...