पीलीभीत, नवम्बर 18 -- पूरनपुर, संवाददाता। दहेज में दो लाख की नगदी और बाइक मांगने पर इनकार के बाद विवाहिताक को प्रताडित किए जाने के आरोप में पति समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि पति ने बहनों के सामने पिटाई कर धक्का मार कर निकाल दिया। मोहल्ला रामलीला मैदान गली नंबर तीन की अमीषा की शादी करन गुप्ता पुत्र राजन गुप्ता के साथ करीब पांच साल पहले हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। आरोप है कि शादी के कुछ महीनों बाद पति करन गुप्ता, सीमा गुप्ता, ससुर राजन गुप्ता, देवर रजत गुप्ता , अमन गुप्ता, जेठ शिवम गुप्ता जेठानी सपना गुप्ता दहेज में दो लाख रुपए और बाइक की डिमांड करने लगे। मना किया गया तो विवाहिता को प्रताडित किया गया। देवर रजत की शादी में अमीश की बहन अनामिका और अंशिका के सामने 16 नवंबर को ससुराल वालों ने पीटा। इसके बाद घर से निकाल...