प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 3 -- लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाना क्षेत्र के सिंधौर निवासी विभा विश्वकर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप है कि 25 नवंबर की शाम करीब सात बजे ससुरालवाले दहेज में तीन लाख रुपये व कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। इसके साथ ही मारपीट की। पीड़िता ने कानपुर निवासी पति संदीप विश्वकर्मा, ससुर रामचंद्र विश्वकर्मा, सास पार्वती विश्वकर्मा, जेठ शेखर, नीरज विश्वकर्मा, जेठानी लक्ष्मी, मधु विश्वकर्मा, ननद शिवकुमारी विश्वकर्मा ने मिलकर मारपीट की और हाथ की कलाई काटने का प्रयास किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस में आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...