पीलीभीत, मई 8 -- बीसलपुर। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के गांव लाडपुर निवासी गोविंद ने अपनी पुत्री दीक्षा की शादी दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव बलदेवपुर निवासी पंकज के साथ की थी। आरोप है कि दीक्षा को ससुराल में अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित किया गया। इस बीच दीक्षा ने एक पुत्री को जन्म दिया। बावजूद इसके दीक्षा का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने की बात कही गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति पंकज, धर्मवीर ,आत्माराम ,कांति देवी ,पुष्पेंद्र कुमार ,विनीता देवी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...