बदायूं, नवम्बर 10 -- बदायूं, संवाददाता। दहेज उत्पीड़न के मामले में वजीरगंज थाना पुलिस ने विवाहिता की तहरीर के आधार पर छह ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि शादी के बाद उसे और उसके पुत्र को मारपीट, गाली-गलौज और अतिरिक्त पैसों की मांग के माध्यम से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना सहनी पड़ी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वजीरगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक गोपालपुर की रहने वाली राजबाला पत्नी शिवराज उर्फ शिवम पुत्री स्व ओमकार ने तहरीर में पुलिस को बताया कि उनकी शादी शिवराज उर्फ शिवम पुत्र स्व रवेन्द्र पाल निवासी मोगंज कुरेशियान थाना आंवला जिला बरेली के साथ दिनांक आठ मई 2021 को हुई थी। उनके एक चार वर्षीय पुत्र हैं। विवाह के कुछ समय बाद ही पति, सास, ददिया सास, देवर और ननद, पत्नी ने कम दहेज लाने के ताने मारकर मानसिक और शारीरि...