बाराबंकी, सितम्बर 9 -- बाराबंकी। दहेज में दो लाख रुपए नकद और सोने की चेन की मांग पर असंद्रा थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना के मामले में पुलिस ने आरोपी ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज किया है। कोठी थाना क्षेत्र के डीहा रहीमपुर गांव अखिलेश कुमार ने बताया कि उन्होंने बेटी पल्लवी का विवाह 29 अप्रैल 2025 को पहलवानपुरवा रानीपुरवा मजरे दीनपनाह निवासी मोहित से किया था। उस समय मोटरसाइकिल, सोने की अंगूठी समेत अन्य घरेलू सामान दिया गया। मगर दो लाख रुपए नकद और सोने की चेन की मांग पर पति मोहित, सास ज्ञानवती, ससुर राकेश कुमार, जेठ रोहित और जेठानी शालिनी उसको प्रताड़ित करते हैं। आरोप है कि 13 जून को ससुरालीजन एकराय पुत्री साथ मारपीट की। उसे बेसमेंट में बंद कर दिया। जब पिता वहां पहुंचे तो ससुरालवालों ने पल्लवी का सामान बाहर फेंक दिया। उसके सारे जेवरात भी उतरवा...