गंगापार, नवम्बर 15 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। बारा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहगरा बाजार में शुक्रवार को चाकू से घायल विवाहिता की मौत के मामले में बारा पुलिस ने पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर पति को शनिवार को जेल भेज दिया है। लालापुर थाना के कचरा निवासी रोहित द्विवेदी की 28वर्षीय पत्नी सुषमा द्विवेदी की लोहगरा बाजार में संतोष गुप्ता के किराए के कमरे में गले में चाकू घोंपकर हत्या हो गई थी। पति रोहित द्विवेदी ने आत्महत्या की बात बताई किंतु मृतका के भाई रवि शुक्ला पुत्र राम जी शुक्ला निवासी एकौनी थाना कौंधियारा ने शिकायती पत्र देकर पति, ससुर अरुण कुमार द्विवेदी, सास सुमित द्विवेदी, जेठ रोहित द्विवेदी, जेठानी रीना द्विवेदी पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या करने का आरोप लगाया है। रवि के शिकायती पत्र के आधार...