पीलीभीत, नवम्बर 8 -- बीसलपुर, संवाददाता। थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव बड़ेपुर निवासी जानवी पुत्री अहमद हुसैन ने तहरीर में कहा है कि उसका निकाह 11 जनवरी 2025 को मोहल्ला हबीबुल्ला खां जनूबी निवासी अदनान पुत्र अकील मकसूदी के साथ हुआ था। निकाह के कुछ माह तक सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा। पति के साथ वह देहरादून गई और हंसी खुशी रह रही थी। मई 2025 में घर वापस आई। आरोप है कि ससुराल आते ही ससुराली दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। 23 सितंबर 2025 को उसे बुरी तरह से मारापीटा और बाइक लाने की मांग करने लगे। मना करने पर घर से निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति अदनान, ससुर अकील मकसूदी, खुजनमा, फरान उर्फ मुन्ना और आफरीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...