रामपुर, नवम्बर 5 -- तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी चार वर्ष पूर्व उत्तराखंड के जिला ऊधमसिंह नगर के वार्ड संख्या 14 निवासी नसीरूद्दीन के साथ मुस्लिम रीति रीवाज के हिसाब से हुई थी और हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज दिया था। पति समेत ससुरालियें शादी में मिले दहेज से खुश नही थे। इसलिए शादी के बाद से ही ससुरालियों ने महिला को प्रताणित करने के साथ बीस लाख रूपये एवं कार की मांग शुरू कर दी। आरोप है कि देवर मौका पाकर छेड़छाड़ करने लगा। जब महिला ने शिकायत पति से की तो सबने मिलकर मारा पीटा। ससुरालियों ने महिला का सात माह का गर्भ भी गिरवा दिया। जिस पर महिला ने अपने मायके वालों को सारी बात बताई। तब पीड़ित महिला के मायके वालों ने समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन दहेज लोभी नहीं मानें। ससुरालियों ने महिला को जहरीला पदार्थ भी पिलाने का प्रया...