गाजीपुर, दिसम्बर 10 -- सिधागरघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न तथा पारिवारिक कलह से तंग आकर अपने पति के साथ सास, ससुर, ननद तथा देवर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जयरामपुर भंगवल निवासी उषा देवी ने आरोप लगाया कि दहेज को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने आए दिन मुझसे मारपीट करते हैं। जबकि पति सत्येंद्र सीधे स्वभाव के है। 24 नवंबर को ससुर, सास, ननंद ने मिलकर मुझे लाठी डंडे से हमला कर दिया। कोतवाली कासिमाबाद में तहरीर पर मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। बाद में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नौ दिसंबर को दहेज उत्पीड़न तथा मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक नंदकुमार तिवारी ने बताया कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...