रामपुर, सितम्बर 28 -- पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने शनिवार को पति समेत छह आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। ससुरालियों ने दहेज की खातिर नवविवाहिता को पीटकर घर से निकाला दिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव कौशलगंज निवासी दीपा बढ़ोई ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर सौंपी और कार्रवाई की मांग की। बताया कि बीती 12 नवंबर 2024 को शक्तिफार्म सितारगंज उत्तराखंड निवासी डा. संदीप राय के साथ उसने कोर्ट मैरिज की थी। विवाह के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। बाद में पति समेत ससुरालियों द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।कहा कि कई बार पंचायतें होने के बावजूद ससुराल वाले नहीं माने। महिला का कहना है कि बीते अगस्त माह में उसके साथ ससुरालियों द्वारा मारपीट करके घर से निकाल दिया गया। नवविवाहिता ने इस प्रकरण से मायके वालों को अवगत करवाया तथा बाद मे...