उन्नाव, अप्रैल 22 -- सफीपुर। दहेज में कार की मांग पूरी न करने पर पति ने निकाह के 23 दिन बाद तीन बार तलाक बोल कर नाता तोड़ लिया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने पति सहित 14 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की। कस्बा के काजियांना मोहल्ला निवासी आरिफ की बेटी स्वायबा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 21 अक्तूबर 2024 को उसका निकाह मोहल्ले के ही रहने वाले शरीफफुद्दीन सिद्दीकी के बेटे शिवारुद्दीन के साथ हुआ था। दहेज में पिता ने अन्य खर्च सहित सोने चांदी के जेवरात और एक बाइक भी दी थी। पहली विदाई कर ससुराल गई। जहां कुछ दिन बाद ही पति शिवारुद्दीन चौपहिया गाड़ी की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगा। यह बात ससुरालीजनों को बताई तो वह लोग भी पति के साथ हो लिए और दहेज में कार की मांग पूरी करने का दबाब बनाने लगे। मगर जब उ...