हरदोई, दिसम्बर 1 -- सुरसा। ग्राम दलेलपुर की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने ससुरालवालों पर दहेज की मांग को लेकर आरोप लगाए हैं। पीड़िता साधना ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी 18 जनवरी को हिंदू रीति-रिवाज के साथ भवानीपुर प्रताप थाना कोतवाली शहर जनपद कन्नौज निवासी मोहित से हुई थी। पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था। शादी के कुछ माह बाद ही ससुराल पक्ष के लोग उससे एक सोने की चेन और बाइक की अतिरिक्त दहेज के रूप में मांग करने लगे। जब उसने अपने पिता से यह बात बताई तो उन्होंने असमर्थता जताई। इसके बाद सास सुखदेवी, ननद सोनी, देवर भोला और पति मोहित ने 27 नवंबर की रात लगभग नौ बजे उसे घर में बंद कर डंडों से बुरी तरह पीटा। पीड़िता का कहना है कि मारपीट से उसके शरीर पर गंभीर चोटें आईं और उसे लगातार प्रताड़ित करने की धमकी द...