बदायूं, दिसम्बर 10 -- बदायूं। दहेज उत्पीड़न के मामले में विवाहिता रुखसार पत्नी रिजवान की तहरीर पर उसके पति और ससुराल के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बिनावर थाना क्षेत्र के पस्तौर गांव की रहने वाली रुखसार ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी सात साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही उसके पति रिजवान, सास दिलवरी पत्नी मोइनुद्दीन और नंद जहाना, जरीना उसे दहेज कम लाने पर ताने मारकर प्रताड़ित करते थे और अतिरिक्त दो लाख रुपए की मांग कर रहे थे। आठ दिसंबर 2025 को आरोपियों ने रुखसार और उसके बच्चों के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...