मिर्जापुर, मई 17 -- जिगना। थाना क्षेत्र के हरगढ़ गांव में दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने के आरोप में शुक्रवार को पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव निवासी विवाहिता रीनू देवी पत्नी दीप कुमार निषाद ने आरोप लगाया हैकि शादी के पांच वर्ष बाद 50 हजार नगदी की मांग को लेकर ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे हैं। आए दिन मारपीट गाली- गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति दीप कुमार, सास जय देवी, ससुर विजय शंकर व बिटना देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रभारी थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...