जौनपुर, अप्रैल 11 -- मुंगराबादशाहपुर। पुलिस छनेहता गांव निवासी एक महिला के पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। गांव निवासी प्रियंका राय ने पुलिस को बताया कि उसका मायका वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र स्थित चांदपुर गांव में है। शादी 2014 में छनेहता निवासी राम अंजोर शर्मा के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसके पिता से तीन लाख रुपये की मांग करने लगे। शादी के कुछ दिन बाद ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता की तहरीर पर पति राम आसरे, देवर शिव शंकर, जेठानी कनक, जेठ राम चंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...