रुडकी, मई 20 -- दहेज उत्पीड़न व जान से मारने की धमकी दिए जाने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि कस्बा निवासी एक विवाहिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पति व ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया था। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति शहजाद, देवर फैजान,जावेद व सय्यारा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...