पीलीभीत, नवम्बर 8 -- बीसलपुर। दहेज में नकदी और मिलने पर गर्भवती विवाहिता को घर से निकालने के आरोप में पुलिस ने पति समेत आठ पर मुकदमा दर्ज किया है। बीसलपुर के गांव रिछोला सबल निवासी अफसाना बी पत्नी राघव हुसैन पुत्री गालिब हुसैन ने कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसका निकहा 20 फरवरी 2017 को राघव हुसैन पुत्र आविद हुसैन निवासी भगवंतापुर थाना फरीदपुर से हुआ था। आरोप है कि दहेज में अतिरिक्त नकदी की मांग करते हुए मारपीट की गई। इस बीच 28 दिसंबर 2017 को उसने एक पुत्री को जन्म दिया। आरोप है कि दहेज की मांग करते हुये 14 नवंबर 2018 को एक पंचायत में आपस में बैठकर समझौता करा दिया और उसे ससुराल भिजवा दिया। 21 जनवरी 2021 को ससुरालीजनों ने एक राय होकर नकदी की मांग करते हुए तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति राघव हुसैन,...