पीलीभीत, जून 26 -- दियोरिया कला, संवाददाता। अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए विवाहिता को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। पुलिस ने पति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। कोतवाली के बढ़ैरा निवासी रोली गंगवार पुत्री आनंद पाल सिंह ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि दो मई 2023 को उसकी शादी उत्तराखंड के टनकपुर में वार्ड नं पांच में रामपाल के पुत्र विवेक कुमार से हुई थी। आरोप है कि अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए विवाहिता को प्रताड़ित किया गया। एसपी को शिकायती पत्र दिया गया तो मामला परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया। यहां समाधान नहीं हो सका। आरोप है कि ससुर रामपाल और विवेक ने बढ़ैरा में सादा कागज पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने पति विवेक कुमार ससुर रामपाल ननद पूजा रानी ...