रामपुर, अक्टूबर 5 -- पति संग मेला देखने आई महिला लापता हो गई। पति ने पुलिस से गुहार लगाई है। नगर के एक माेहल्ला निवासी युवक के अनुसार शुक्रवार शाम वह अपनी पत्नी के साथ शाहबाद में आयोजित हुए दशहरा मेले में घूमने आया था। उसकी शादी दस दिन पहले ही हुई थी। मेले से वह अचानक लापता हो गई। इसके बाद उसकी काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद युवती के मायके में पता किया तो वहां भी वह नहीं पहुंची। शनिवार को युवक संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा और अधिकारियों से पत्नी को बरामद कराने की गुहार लगाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...