बांदा, अगस्त 9 -- बांदा। संवाददाता गिरवां थानाक्षेत्र के गांव स्योढ़ा निवासी पूजा ने अपने पति व सास-ससुर सहित नौ लोगों के खिलाफ कालिंजर थाने में रिपोर्ट कराई। पूजा के मुताबिक, वर्ष 2021 में कालिंजर के अमल्खपुर गांव निवासी कमलेश के साथ उसका विवाह हुआ। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराली कम दहेज का ताना देते हुए अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। अतिरिक्त दहेज देने में असमर्थता जताने पर घर से निकाल दिया। अपने पति व सास-ससुर सहित नौ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...