रामपुर, जून 26 -- शाहबाद। गांव तालिकाबाद निवासी प्रीति के अनुसार करीब तरह साल पहले उसकी शादी पटवाई थाना क्षेत्र के गांव रहटगंज निवासी रामप्रकाश के साथी हुई थी। आरोप है दिए गए दहेज से पति और सास चंद्रवती खुश नहीं थे। उसे हमेशा ताना देते थे। पति शराब पीकर मारपीट करता था। तीन बच्चे हो गए, उनके सामने भी पति नहीं सुधरा। उसके दो जेठ और दोनों जेठानी भी मारपीट करते थे। करीब सालभर पहले उसे बच्चों के साथ पहने हुए कपड़ों में निकाल दिया। मायके में पिता की कमाई का कोई साधन न होने के कारण कुछ ही दिन रह पाई। फिर वह रामपुर के गांव अजीतपुर में किराए पर रहकर घरों में काम करके बच्चों का पालन करने लगी। उसने ससुराल में रहकर किसी तरह कुछ रकम इकट्ठा की थी, वह भी पति के कब्जे में है। जिसे वह बर्बाद कर देगा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।

हिंदी...