बाराबंकी, जुलाई 25 -- बाराबंकी। थाना सतरिख क्षेत्र के ग्राम सराय मिही निवासी जयश्री रावत ने अपने पति आशीष उर्फ दीपू व ससुरालजनों पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 10 वर्ष पहले हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। उसका पति शराब का आदी है और प्रतिदिन शराब पीकर मारपीट करता है। विरोध करने पर वह गालियां देता है और बच्चों को भी पीटता है। पीड़िता का आरोप है कि सास पुष्पा व देवर मनीष, सनी और विवेक मिलकर उसे दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। बुधवार की सुबह हुई मारपीट के बाद जयश्री ने अपने मायके वालों को बुलाकर उन्हें आपबीती बताई। दोपहर में माता-पिता के आने पर वह बिना कोई सामान लिए मायके चली गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...