मुजफ्फर नगर, जून 29 -- सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मीरापुर निवासी रानी ने बताया कि उसका निकाह आमिर निवासी महमूदनगर से हुआ था। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। जिस कारण से वह अपने मायके में रह रही थी। रानी ने बताया कि 27 जून को वह अपनी सहेली सलमा के साथ किसी काम से मदीना चौक जा रही थी। तभी रास्ते में उसके पति आमिर व देवर समीर ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों ने लात-घूसे व डंडे से हमला किया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...