देवरिया, दिसम्बर 25 -- मदनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नवविवाहिता के मौत मामले में मृतका के मां की तहरीर पर पुलिस ने पति, जेठ-जेठानी के विरूद्ध दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मदनपुर थाना क्षेत्र के खड़ेसर के सरैया टोला निवासी नंदलाल यादव की शादी छह नवंबर को बरहज के गौरा-जयनगर निवासी रामअवध यादव की पुत्री सविता से हुई थी। मंगलवार को सविता का शव कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला था। मामले में सविता की मां बरहज के जयनगर-गौरा निवासी ज्ञानती देवी के तहरीर पर पुलिस ने खड़ेसर के सरैया टोला निवासी नंदलाल यादव, उनके बड़े भाई व भाभी के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। इस संबंध में प्रभारी थाना निरीक्षक नंदा प्रसाद ने बताया कि मृतका के मां की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...