दरभंगा, जुलाई 31 -- घनश्यामपुर। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसकी शादी 17 नवंबर 2024 को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार अब्दुल सत्तार से हुई थी। शादी के समय महिला के माता-पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया था। शादी के बाद जब वह अपनी ससुराल बंगरहट्टा गई तो पति ने कम दहेज लाने का आरोप लगाकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। महिला ने इसकी सूचना अपने पिता को दी, लेकिन शादी में हुए खर्च के कारण उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और वे अतिरिक्त दहेज देने में असमर्थ थे। इस बात से नाराज होकर पति ने महिला को और अधिक प्रताड़ित किया और शादी के मात्र तीन दिन बाद ही उसका सारा सामान, जेवर आदि छीनकर उसे घर से निकाल दिया। तब से महिला अपने माता-पिता के घर...