संभल, नवम्बर 26 -- थाना क्षेत्र के गांव कूबरीभूड़ निवासी महिला ने अपने पति पर मारपीट कर घर से निकलने व घर का सामान बेचने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। महिला ने बताया कि घर का सामान बेचने की सूचना मिलने पर अपने भाई के साथ घर पहुंचीं थी। जब उसने पति से सामान बेचने के बारे में पूछा तो उसने भाई के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गया। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...