गौरीगंज, जुलाई 13 -- गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कुड़वा निवासी कलावती पत्नी अशोक कुमार पाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति उसे आए दिन मारा पीटा करता है। 10 जुलाई को उसके पति ने पिटाई की तो उसने पुलिस से शिकायत किया। जिस पर पुलिस ने दोनों को थाने पर समझा बुझाकर भेज दिया। लेकिन अगले ही दिन रात 10 बजे उसके पति ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। डायल 112 पुलिस बुलाने पर उसकी जान बची। पीड़िता ने पति से जान का खतरा बताकर कार्रवाई की मांग की। एसएचओ ने बताया कि आरोपी अशोक पाल के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...