काशीपुर, फरवरी 28 -- बाजपुर, संवाददाता। कोतवाली में शुक्रवार को एक विवाहिता ने अपने पति पर मारपीट कर घर से निकालने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी तहरीर में विवाहिता ने कार्रवाई की मांग की है। केशोवाला मोड़ निवासी एक विवाहिता ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह 5 वर्ष पूर्व रानी नागल निवासी युवक से हुआ था। विवाहिता ने बताया कि उसका 3 वर्ष का एक बच्चा है। महिला ने बताया कि विवाह के कुछ समय बाद से आए दिन उसका पति उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करता रहता है। इस दौरान महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसके पति ने पांच माह पूर्व उससे उसका बच्चा छीन लिया और उसे घर से बाहर निकाल दिया। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसका पति आए दिन उसे फोन पर अवैध हथियारों की फोटो भेजता रहता है और उसे जान से मारने की धमकी...